उत्तराखण्ड
जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के लिए लोगों में गजब का उत्साह
जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के लिए लोगों में गजब का उत्साह
सीएन, जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। लंबे समय के बाद हो रही वोटिंग के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, पुलवामा और शोपियां के पांच जिलों में 2135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात चरण के लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में श्रीनगर सीट पर वोटिंग हो रही है। श्रीनगर संसद क्षेत्र के लिए मतदान में आज सुबह से ही लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज़्यादातर मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही लोग मतदान केंद्रों पर खड़े दिखे। श्रीनगर के बाहरी इलाकों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। पहली बार मतदान करने पहुंचे कुछ युवाओं का कहना है कि मतदान का मतलब उन्हें समझ में आया है और इसके जरिए ही बदलाव हो सकते है। लोगों का कहना है कि यहां पहले वोटिंग का बहिष्कार होता था लेकिन आज बदलाव दिखाई दे रहे है। इस बार लोग बढ़.चढ़कर वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। मतदान करने पहुंचे जम्मू.कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मतदान करने के बाद कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है। मैं गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर रखा है, क्या उनको डर है कि वे हार जाएंगे, वे जरूर हारेंगे। जम्मू के बरनई में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए एक विशेष मतदान केंद्र पर मतदाता कतार में खड़े हैं और अपना वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।