Connect with us

उत्तराखण्ड

चारखेत माउंटेन मैजिक में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होगा तीन दिवसीय नैनीताल साहित्य फेस्टिवल आयोजित

सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी के चारखेत स्थित माउंटेन मैजिक में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक तीन दिवसीय नैनीताल साहित्य फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है। नैनीताल साहित्य फेस्टिवल का यह पहला संस्करण जो लेखनी फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। तीन दिवसीय फेस्टिवल में देश-विदेश के साहित्यकार व कलाकार सम्मलित होंगे। इस दौरान बुधवार को लेखनी फाउंडेशन की ओर से अमिताभ सिंह बघेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि 25 अप्रैल को साहित्य फेस्टिवल का उद्घाटन संस्थापक के भाषणों से किया जाएगा। जिसके बाद अमन महाजन, रवि जोशी और गौरव बिष्ट अनह्द मार्निग राग संगीत की प्रस्तुती करेंगे। नैनीताल साहित्य फेस्टिवल में खाद्य कला, लोक कथाओं, भू राजनीति, इतिहास, साहित्य, पौराणिक कथाओं आदि को तीस से अधिक सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में विभिन्न भाषओं और संस्कृतियों का मंचन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में अंतराष्ट्रीय प्रतिभागीयों में लंदन से अनिरूद्ध गुप्ता, संयुक्त अरब अमीरात से ज्योत्सना मोहन और हांगकांग से उस्ताद गुलाम सिराज नियाजी शामिल होंगे। फिल्म जगत से प्रमुख वक्ताओं में आहान कुमार, आनंद नीलकंठ, आर्थी मुथन्ना, बेला नेगी, भूपेन्द्र चौबे, गुंजन गोयल, कनक रेखा चौहान आदि सम्मलित होंगे। साहित्य जगत से फेस्टिवल में अनीसुर रहमान को अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता व अशोक पांडे, जिन्हें जीवंत गद्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। साहित्य कार इंदु पांडे, पुष्पेश पंत, भी फेस्टिवल में शामिल होंगे। फेस्टिवल में सांस्कृतिक विरासत ” धरोहर की कुमाऊ की विरासत” ” द कैनवास ऑफ नैनीताल” व नैरेटिक्स  आदि सत्रों को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। प्रसिद्ध भारतनाट्य नृत्यांग राजेश्वरी सैनाथ डांस गाइड्स सत्र में अपने विचार व्यक्त करेंगी।  यह फेस्टिवल नैनीताल के केंद्र में एक वैश्विक साहित्यिक दृष्टिकोण लाने का प्रयास है। इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है जिसमें अभी तक 200 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलो के छात्र छात्राएं भी रहेंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING