उत्तराखण्ड
श्री मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान जारी, आज नीम करौली की प्रतिमा की होगी प्राणप्रतिष्ठा
श्री मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान जारी, आज नीम करौली की प्रतिमा की होगी प्राणप्रतिष्ठा
सीएन, नैनीताल। सरोवरनगरी के ठंडी सड़क स्थित श्री मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान जारी हैं। लगभग डेढ़ कुंतल वजन की प्रतिमा राजस्थान से नैनीताल पहुंच गई है। आज मंगलवार को अंतिम दिन बाबा नीम करौली महराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि नीम करौली बाबा जी की प्रतिमा नैनीताल पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को प्रातः पूजन, अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के पश्चात बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन, हवन पूर्णाहुति आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किये जायेंगे। अपरान्ह एक बजे से नौ कन्या पूजन के पश्चात श्री मां का समिष्ट भंडारा प्रारम्भ किया जायेगा। इस प्रतिमा को श्री मां पाषाण देवी मंदिर के समीप हनुमान वाटिका में स्थापित किया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाबा को मालपुए का भोग लगाया जायेगा। मंदिर में पिछले चार दिनों से मालपुआ बनाने का कार्य भक्तजनों द्वारा किया जा रहा है। तीन दिवसीय अनुष्ठान के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बाबा की मूर्ति को इस बार स्थापित किया जाएगा।