उत्तराखण्ड
गुजरात से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने घोड़ा चालकों पर अभद्रता का आरोप लगाया
सीएन, नैनीताल। गुजरात से घूमने आए पर्यटकों ने नैनीताल के घोड़ा चालकों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। पर्यटकों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए घोड़ा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।राजकोट गुजरात निवासी किशन प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। जिसके चलते सोमवार को वह परिवार समेत घुड़सवारी करने बारा पत्थर क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने टिफिन टॉप घूमने के लिए आठ घोड़े बुक किए। जिसमें चार बच्चे एक महिला व एक पुरुष को लेकर घोड़े टिफिन टॉप को रवाना हो गए। लेकिन कुछ देर बाद घोड़ा स्टैंड में बिना किसी बात के चार लोगों को घोड़े से उतार दिया। साथ ही घोड़ा देने से इंकार कर दिया। जब घोड़ा चालकों से कारण पूछा गया तो उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद आधे रास्ते से परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुला लिया गया।एसआई हरीश सिंह ने बताया कि पर्यटक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।