उत्तर प्रदेश
15 करोड़ लोगों को अगले 3 महीनों तक और मिलेगा मुफ्त राशन
खुशखबरी : योगी आदित्यनाथ सरकार.2 का गरीबों को पहली सौगात
सीएन, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 15 करोड़ लोगों को खुशखबरी दी गई है। इस बैठक में मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीनों तक और जारी रखने का फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के बाद खुद इस बाबत ऐलान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है। इस योजना का लाभ 15 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस योजना से अब अप्रैल मई जून तक 15 करोड़ गरीब अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था और अगले 3 महीनों तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को यह लाभ मिलता रहेगा। मालूम हो कि कोरोना काल में योगी आदित्यनाथ सरकार ने करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन योजना के तहत सहायता दी थी।