उत्तर प्रदेश
रामपुर में अखिलेश यादव और आज़म खां की मुलाकात, बोले–सपा का दरख़्त हैं आज़म साहब, मिलकर लड़ेंगे लड़ाई’
सीएन, रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खां से उनके आवास पर मुलाकात की। अखिलेश यादव ने आज़म खां का हालचाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां आज़म खां ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता विश्वविद्यालय से उनके आवास पर पहुंचे और लंबी बातचीत की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि “मोहम्मद आज़म खां साहब समाजवादी पार्टी के दरख़्त हैं। हमारा साथ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं और नेताजी के साथ चले लोगों का योगदान अमूल्य है, जिनकी उपस्थिति पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “भाजपा सरकार ने मोहम्मद आज़म खां और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। उन्हें परेशान किया गया है। ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार अन्याय और अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है।” उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को नुकसान पहुंचाने वाले लोग दरअसल शिक्षा और समाज दोनों को बर्बाद कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने घोषणा की कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आज़म खां सहित अन्य निर्दोष लोगों पर लगे सभी झूठे मुकदमे खत्म किए जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के लोगों को लगातार अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हुई एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि “पीडीए समाज के लोग चाहे किसी भी पद पर हों, उन्हें कभी न कभी अपमानित होना पड़ता है — यही भाजपा सरकार की नीति बन चुकी है।”
