उत्तर प्रदेश
नहीं थम रहा भेड़िए का आतंक, सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
नहीं थम रहा भेड़िए का आतंक, सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
सीएम, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों आदमखोर भेड़िये ने आतंक मचा रखा है। भेड़िये के आतंक से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिशा.निर्देश जारी किया। सीएम योगी ने कहा है कि हर हाल में भेड़िये को पकड़ा जाए। आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं। पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन पुलिस वन विभाग, स्थानीय पंचायत राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं। जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए।समस्त विभागों की जॉइंट पेट्रोलिंग बढ़ाने का मिला निर्देश वन मंत्री को निर्देशित किया गया है कि वरिष्ठ अधिकारी जनपदों में कैंप करें। वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों को बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं। वहां समस्त विभागों की जॉइंट पेट्रोलिंग बढ़ाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां लाइट की व्यवस्था करें। बता दें कि बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महसी इलाके में भेड़िये ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की मां की आंख खुली तो उसने देखा की बच्ची चारपाई पर नहीं थी। उसने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी बच्ची को खोजने के लिए बाहर निकले तो खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में बच्ची सो रही थी उस कमरे में दरवाजा नहीं था। ड्रोन के माध्यम से पता चला कि बच्ची का शव एक खेत में पड़ा है। वहां भेड़िया मौजूद नहीं था। मोनिका रानी ने बताया है कि इस अभियान में दिक्कत ये है कि भेड़िया लगातार नए गांवों को निशाना बना रहा है। जिन गांवों में घटनाएं हुईं या लोग घायल हुए वहां हमने भेड़िये के खिलाफ काफी संख्या में फोर्स तैनात की है। बस चुनौती ये है कि भेड़िया लगातार नए गांवों को निशाना बना रहा है, बार बार ठिकाना बदल रहा है जिससे उसे काबू पाने में थोड़ी समस्या आ रही है।