मौसम
अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान
सीएन, नेनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है। राज्य के कई इलाकों अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों में उत्तराखंड में मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में छिटपुट बारिश का अनुमान है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में अधिकतम तापमान रूड़की (हरिद्वार) में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रानीचौरी (टिहरी गढ़वाल) में दर्ज किया गया। नैनीताल में बीते 24 घंटों में 118.5मिमी बारिश रिकार्ड की गई। नैनी झील लबालब हो गई, जिस कारण झील के गेट खोल दिये गये हैं।