मौसम
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन प्रदेश में ठंड में इजाफा हो गया है। जहां पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा दुश्वारी बढ़ा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड में भले ही बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन तापमान में आ रही कमी के कारण सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को मैदानी जिलों में घना कोहरा छाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुछ क्षेत्रों में कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में कहीं.कहीं घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
