मौसम
नैनीताल में शनिवार को सुबह गरज के साथ हल्की वर्षा, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी
नैनीताल में शनिवार को सुबह गरज के साथ हल्की वर्षा, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी
बारिश के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री धाम क्षेत्र सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई
सीएन, देहरादून/नैनीताल। शनिवार को अचानक बड़ी गर्मी से प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिली है। आज सुबह तड़के ही दिन की शुरुआत तेज हवाओं व बौछारों के साथ हुई। आज सुबह छ बजे अचानक मौसम ने करवट बदली व आसमान में बादल छा गए। मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जनपदों के लिए सुबह 9.00 बजे से 12.00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि इन तीन घंटे में इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। नैनीताल में शनिवार को सुबह 10 बजे करीब गरज के साथ हल्की वर्षा हुई लेकिन उसके बाद धूप खिल गई इस दौरान आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए थे। शनिवार को राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इन जनपदों में कहीं.कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा चौकीदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग में जताई है।प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात को मौसम ने करवट बदली और भारी गर्जना के बीच बारिश शुरू हुई। शनिवार को सुबह से ही जहां निचले इलाकों में बारिश हो रही है वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री धाम क्षेत्र सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। बारिश और बर्फबारी होने से मौसम भी खुशनुमा हो गया है। साथ ही इस बारिश और बर्फबारी से किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आयी है। मौसम विभाग ने नैनीताल उधम सिंह नगर एवं चंपावत जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि तथा तेज झोंकेदार हवाएं 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की बात कही है मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।