नैनीताल
पहाड़ों में लम्बे सूखे के बाद जमकर हुई बारिश, ओलावृष्टि से नुकसान
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल सहित पहाड़ों में लम्बे सूखे के बाद शुक्रवार को लगातार 3 घंटे तक जमकर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होने की भी सूचना है। नैनीताल में भी जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे नगर का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया बारिश में स्कूल के बच्चे भी भीगकर घर पहुंचे। शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से बारिश शुरू हुई जो लगभग 3 घंटे तक जारी रही इस दौरान जगह जगह बारिश का पानी जमा हो गया। नैनी झील में गिरने वाले नाले भी उफान पर आ गए। यहां पहुंचे पर्यटक भी 3 घंटे तक बाजार में फंसे रहे बारिश के दौरान नगर में जमकर ओलावृष्टि भी हुई। लगभग 3 घंटे तक यहां 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि नैनी झील का जल स्तर 3 इंच बढ़ गया। बारिश के दौरान नगर में पर्यटक वाहनों से जाम लगा रहा l गुरुवार को भी नगर में बारिश व ओलावृष्टि हुई थी। बारिश के कारण नैनीताल भवाली मार्ग के कैलाखान चुंगी में मलुआ आने से मार्ग बंद हो गया। जिसे बाद में खोल दिया गया।