देहरादून
उत्तराखंड : गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि होने की संभावना
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत राज्य के 6 जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम वर्षा भी हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 28 फरवरी से 2 मार्च तक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं के गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों और मवेशियों को बचना चाहिए तथा कई कई बिजली गिरने से जानमाल होने की भी संभावना है।