अंतरराष्ट्रीय
स्पेन के मेड्रिड शहर में एक ऐसा केस जिसमें पुलिस ने खुद देखा भूत
भाई को देखकर गुर्राने लगती थी लड़की, कभी सांप के जैसे हिस.हिस की आवाज़ें निकालती
सीएन, मेड्रिड। स्पेन का मेड्रिड शहर फुटबॉल के लिए जाना जाता है. इसी शहर में एक ऐसा अजीबोगरीब केस लोगों ने देखा, जो आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. कहानी मेड्रिड के एक 18 साल की लड़की इस्टफिना गुटरिज लेजरो की है, जो स्पेन के मेड्रिड में अपने माता-पिता के साथ वीलाकोस में स्थित एक अपार्टमेंट में रहती थी. इस्टफिना की ज़िंदगी में 18 साल के पहले तक सब कुछ ठीक था, लेकिन कॉलेज जाने के बाद अचानक उसके बर्ताव में बदलाव आने लगा. वह अपने भाई को देखकर गुर्राने लगती थी तो कभी सांप के जैसे हिस-हिस की आवाज़ें निकालने लगती थी. दीवारों को नाख़ून से नोचने लगती थी. उसकी इस हरकतों से घरवाले परेशान रहने लगे. मां-बाप को एक दिन पता चला कि इस्टफिना तंत्र-मंत्र और काला जादू की किताबें पढ़ती है. यह सारा मामला 1990 का था. अगस्त 1991 में इस्टफिना की हालत और भी ज़्यादा ख़राब होती गई और तभी उसे मेड्रिड के एक सरकारी अस्पताल में ले गए और 3 हफ्ते तक इलाज चलने के बाद भी डॉक्टरों को कोई बीमारी दिखाई नहीं थी. एक दिन इस्टफिना के मां-बाप को पता चला कि उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में भी केवल यही लिखा गया कि दिल की धड़कन रुकने से इस्टफिना की मौत हो गई. इस्टफिना की मौत के एक हफ्ते बाद उसके घरवालों ने एक अजीब चीज़ ग़ौर की. जब उन्होंने इस्टफिना का कमरा खोला तो देखा कि चादर ज़मींन पर पड़ी है , चीज़े इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं. उन्हें यह चीज़ थोड़ी अजीब तो लगी, मगर वापस उन्होंने सब ठीक कर दिया. 2-4 दिन बाद जब फिर से कमरे का दरवाज़ा खोला तो फिर से वही चीज़ें उन्हें देखने को मिली जो उस दिन देखा था. इस बार तो मानों उनके होश ही उड़ गए. उन्होंने पाया कि इस्टफिना के कमरे से अजीबोगरीब आवाज़ें आ रही थीं. इसके अलावा जब उन्होंने दीवार पर नाखूनों के नए निशान देखे. अब उन्हें यकीन हो गया कि ज़रूर कुछ तो ऐसा हो रहा है जो नहीं होना चाहिए. घरवालों ने इस्टफिना के कमरे के दरवाज़े को नट बोल्ट लगाकर बंद कर दिया. अगले दिन फिर से कमरे से वही आवाज़ें आने लगी और मां-मां कहकर कोई पुकार रहा था. इस बार कमरे में जो नट बोल्ट लगाए थे वो सारे के सारे निकल गए और दरवाज़ा भी अपने आप खुल गया था. जब इस्टफिना के मां-बाप ने पड़ोसियों से इस बारे में बात की तो पड़ोसियों ने भी बताया कि उन्हें भी रात में घर से आवाज़ें सुनाई देती हैं. उसके बाद जब कुछ पड़ोसियों ने हिम्मत कि और रात के घर पर रुके तो उन्होंने भी वही चीज़ें देखी और महसूस की.