अंतरराष्ट्रीय
भारत-पाक तनाव के बीच युद्ध विराम के संकेत मिले, अमेरिका ने की दोनों देशों से बातचीत
सीएन,नई दिल्ली। एलओसी पर बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान लगातार भारत के उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर हमले कर रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध विराम के लिए अमेरिका बीच में कूद गया है। भारतीय सेना ने कहा है कि वे दुश्मन के हर मंसूबे को नाकाम कर देंगे।इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की है। रुबियो ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने भविष्य में होने वाले विवादों को रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से मदद की पेशकश भी की। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बातचीत की जानकारी दी है।टैमी ब्रूस ने बताया कि सेक्रेटरी रुबियो ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने के तरीके खोजने चाहिए। रुबियो ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका बातचीत को आसान बनाने में मदद कर सकता है। रुबियो और जयशंकर दोनों ही इस बात पर सहमत थे कि बातचीत जारी रखना जरूरी है। इससे पहले रुबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर से भी बात की।वहीं, शनिवार को भारत ने कहा कि पाकिस्तान की सेना लगातार अपने सैनिकों को आगे के इलाकों में भेज रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरेशी और एयर फोर्स विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान लगातार गलत खबरें फैला रहा है।विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान गलत खबरें फैला रहा है कि उसने भारत के S-400 सिस्टम और सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई क्षेत्रों को नष्ट कर दिया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए वीडियो जारी किए गए। इस बीच युद्ध विराम के संकेत भी मिले हैं।
