अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के 4 शहरों में रूस ने किया सीजफायर
लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ा कदम
सीएन, मास्को। यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच बीच रूस की सेना ने 4 शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है. दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस से नागरिकों के लिए कॉरिडोर खोलने की अपील की थी. जानकारी के मुताबिक भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से यूक्रेन के इन शहरों में सीजफायर रहेगा. यूक्रेन के मारियुपोल, खारकीव, कीव और सूमी में सीजफायर का ऐलान किया गया है. सुमी में 500 से अधिक भारतीय भी फंसे हुए हैं. लगातार हो रहा गोलाबारी के कारण इन्हें नहीं निकाला जा सका. हालांकि बाद में रूस ने सूमी के लिए 2 रास्ते खोले हैं. इनमें पहला रास्ता सूमी से होकर गुजरता है और दूसरा रास्तासूमी-पोलतावा का है. इन रास्तों पर सीजफायर लागू रहेगा. इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र, ओएससीई और आईसीआरसी को दे दी गई है. रूस की तरफ से युद्धविराम का फैसला अहम वक्त पर आया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति l से भी वार्ता करने वाले हैं। मोटे-मोटे अनुमान के मुताबिक, सुमी में 600 से ज्यादा भारतीय अभी भी फंसे हैं. बीते 10 दिनों से ये छात्र डर के साये में जी रहे हैं।