अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के मित्र चीन का आया बयान: दोनों देशों से शांत और संयम बरतने की अपील की
पाकिस्तान के मित्र चीन का आया बयान: दोनों देशों से शांत और संयम बरतने की अपील की
सीएन, नईदिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अब चीन ने बयान दिया है। भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार सुबह बयान जारी कर कहा कि उसे भारत की सैन्य कार्रवाई अफसोसजनक लगी है और वह मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है। चीन ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। उसने दोनों देशों से अपील की है कि शांत रहें और संयम बरतें। चीन ने ये भी कहा है कि वो सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता 7 मई को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान में मौजूद ठिकानों पर सैन्य हमले किए। आज सुबह भारत ने जो सैन्य कार्रवाई की, वो चीन को अफसोसजनक लगी। हम वर्तमान स्थिति से चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वो दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता को कायम करने, शांत रहने और संयम बरतने की अपील करते हैं। साथ ही ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है। भारत के अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ ठिकानों पर हमला किया गया। इनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। भारतीय सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि इन जगहों पर स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में आतंकी शिविर चल रहे हैं ताकि उनका पता न चल सके। इसी इनपुट के आधार पर सेना ने इन ठिकानों को चुना था। किस ठिकाने पर क्यों हमला किया गया।
