अंतरराष्ट्रीय
पुतिन को इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेने से माफी मांगनी पड़ी
पुतिन को इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेने से माफी मांगनी पड़ी
सीएन, मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच वार को शुरू हुए लगभग ढाई महीने हो चुके हैं और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तेवर यूक्रेन के खिलाफ अभी भी सख्त हैं और उनके रवैए को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है जैसे उन्होंने यूक्रेन को तबाह करने की ठान ली हैं लेकिन इतने गुस्से वाले पुतिन को इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेने से माफी मांगनी पड़ी हैं जिसकी वजह रूस के ही विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को उन्होंने मारीपोल में स्टील फैक्ट्री से नागरिकों की सुरक्षित निकासी के संबंध में अनुरोध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया था. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति ने फैक्ट्री में मौजूद नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए रास्ता देने पर सहमति जताई. इसी दौरान विदेश मंत्री लावरोव के बयान को उन्होंने उचित नहीं माना. पुतिन ने लावरोव के बयान पर खेद जताया था. गौरतलब है कि रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कथित तौर पर कहा था कि हिटलर के पास यूक्रेन में मास्को के ऑपरेशन की व्याख्या करने के लिए यहूदी विरासत थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव देखा गया था. ऐसे मे दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों पर खतरा मंडराने लगा था और इसके चलते पुतिन ने अपने विदेश मंत्री की हरकत के लिए इजरायली प्रधानमंत्री से माफी मांग ली है.