अंतरराष्ट्रीय
रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की
सीएन, दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर ‘ट्रंप युग’ लौट आया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। ट्रंप से पहले अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वेंस ने शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है।” ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप परिवार, उनके भावी मंत्रिमंडल के सदस्य और तकनीकी क्षेत्र के कई सीईओ शामिल हुए, जो 40 वर्षों में पहली बार कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया गया। नए राष्ट्रपति ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा, “आज के बाद से हमारा देश समृद्ध होगा और पूरे विश्व में इसका सम्मान बढ़ेगा।” ट्रंप आव्रजन, ऊर्जा, व्यापार, विविधता नीतियों और अन्य मुद्दों पर डेमोक्रेटिक नीतियों को वापस लेने के लिए कई कार्यकारी कदम उठाए सकते हैं। अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका पनामा नहर को वापस ले रहा है।