अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेनी सेना के फंदे में फंसे पुतिन के सात हजार सैनिक
रूस के 130 बिलियन डॉलर के गोल्ड रिजर्व पर अमेरिका की नजर
सीएन, कीव। यूक्रेन को घेरने के लिए भेजे गए रूसी सैनिक अब यहां खुद फंसे नजर आ रहे हैं. युद्ध के 29 वें दिन यूक्रेन की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. कहा जा रहा है यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सलाहकार की तरफ से कहा गया है कि कीव क्षेत्र में 12 हजार रूसी सैनिक फंस गए हैं. इसमें सेइसमें से 3 हजार को यूक्रेनियों ने लगभग घेर लिया है. वहीं 4 हजार सैनिकों का रूस से संपर्क टूट गया है और वे बहुत ही बुरी स्थिति में हैं. अमेरिकी सांसदों के मुताबिक, रूस के पास करीब 130 बिलियन डॉलर का गोल्ड रिजर्व है. बता दें कि अबतक रूस के अमीरों, वहां के सेंट्रल बैंक, पुतिन आदि पर जो प्रतिबंध लगाए गए उनका असर रूस के सोने के भंडार पर नहीं पड़ा था. पिछले कुछ वक्त से पुतिन सोने के भंडार को बढ़ाने पर जोर दे रहे थे.
.