Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका पर आ रही मुसीबत, हर तरफ होगा अंधेरा ही अंधेरा, काट देंगे 15 लाख घरों की बिजली

अमेरिका पर आ रही मुसीबत, हर तरफ होगा अंधेरा ही अंधेरा, काट देंगे 15 लाख घरों की बिजली
सीएन, नईदिल्ली।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने अब दुनियाभर में ट्रेड वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है। अमेरिका के सामने अब उसके ही पड़ोसी देश खड़े हो गए हैं। दरअसल, अमेरिका ने कहा कि वह कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा। अमेरिका के ऐसा कहते ही दोनों देशों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तीखी प्रतिक्रिया आई है। एक ने तो यहां तक कह दिया कि हम अमेरिका के 15 लाख घरों की बिजली गुल कर देंगे। ट्रंप की इस टैरिफ नीति पर कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ट ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा की अर्थव्यवस्था के साथ ऐसा करेगा तो हम वहां की बिजली गुल कर देंगे। दरअसल, कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के तीन राज्यों मिनिसोटाए मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों को बिजली पहुंचती है। ऐसे में अगर कनाडा ने ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, इन घरों को बिजली देना बंद कर दिया तो अमेरिका के इन राज्यों में अंधेरा छा जाएगा। डग फोर्ट ने अपने बयान में कहा कि हम अमेरिका की ऊर्जा आपूर्ति को रोक सकते हैं। कनाडा अपने आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए हर विकल्प पर विचार करेगा। डग ने कहा कि ट्रंप के फैसले से कनाडाई लोगों को नुकसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसका असर अमेरिका पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसका असर अमेरिकी लोगों पर भी पड़ेगा और यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह भी अमेरिकी प्रोडक्ट पर 25 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगा रहे हैं आपको बता दें, कनाडा की इस घोषणा से लगभग 30 अरब कनाडाई मूल्य के अमेरिकी आयात पर प्रभाव पड़ेगा। अमेरिकी संसद कांग्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर रहे हैं। उन्होंने भारत का नाम लेते हुए कहा कि भारत अमेरिकी सामानों पर 100 फीसदी से अधिक टैरिफ लगाता है और हम भी अब 2 अप्रैल से वैसा ही करेंगे। मालूम हो कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के तीन राज्यों में बिजली की सप्लाई की जाती है। अमेरिका के मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों में ओंटारियो से बिजली की सप्लाई की जाती है। प्रीमियर डग फोर्ड ने ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने के बाद धमकी भरे लहजे में कहा, हम अमेरिका की ऊर्जा आपूर्ति को रोक सकते हैं, कनाडा अपने आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर सकता है। फोर्ड ने कहा, कनाडाई लोगों को नुकसान होगा, लेकिन मैं आपको एक बात का आश्वासन दे सकता हूं। अमेरिकियों को भी इसका असर महसूस होगा और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। फोर्ड का ये नजरिया तनातनी को दर्शाता है।  

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING