दुर्घटना
बिहार में बढ़ रही जहरीली शराब से मौत, अब तक 45 लोगों की जान गयी
बिहार में बढ़ रही जहरीली शराब से मौत, अब तक 45 लोगों की जान गयी
सीएन, पटना। बिहार में शराब से मौत पर सवाल उठने लगा है। अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बिहार के सारण में बहुत दर्दनाक मौत हुई है। अभी और मौत होगी, बहुत लोग अभी अस्पताल आएंगे। ऐसा कहना सारण जिले के दिलिया रहीमपुर के मुखिया विष्णु साहू का। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार शराब कांड में कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो सारण में 11 और सिवान में 32 मौत हुई है। वहीं 2 मौत गोपालगंज में भी हुई है। हालांकि बिहार पुलिस डीजीपी आलोक राज ने अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जिसमें सिवान में 20 और सारण में 5 लोगों की मौत हुई है। हालांकि सारण में यह आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। गुरुवार की रात तक सारण में 6 लोगों की और मौत की सूचना आयी है। इस तरह से सारण में कुल 11 लोगों की मौत की सूचना है। सारण और सिवान में अब तक 73 लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। मरीज के साथ आए परिजनों ने कहा कि गांव में खुलेआम शराब मिलती है। जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई है। कुछ मरीज तो खुद शराब पीने की बात कबूल रहे हैं। जो अब तक जिंदा हैं उनकी आंखों की रोशनी चली गयी है। पटनी पीएमसीएच में भी भर्ती हैं। जिले में मोहम्मदपुर लालबाबू राय की संदिग्ध मौत हुई है। इससे पहले एक मौत हुई थी। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंधौली गांव में मंगलवार की शाम भैंस खरीदने गए पिता लालदेव मांझी व उनके बेटा प्रदीप कुमार चूलाई शराब पी थी। बुधवार की शाम तबीयत बिगड़ने लगी। सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने दोनों पिता.पुत्र को गुरुवार को गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुत्र का इलाज चल रहा है। इस मामले में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन के तरफ से इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैकुंठपुर थाने की पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है। एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि मशरख गए हुए थे जहां उन्होंने शराब पी थी। बता दें कि इस घटना को लेकर सारण जिला प्रशासन ने एसआईटी का गठन कर जांच का निर्देश दिया है। इस मामले में मशरख थानाध्यक्ष नोटिस जारी किया गया है। वहीं एसआई रामनाथ झा और चौकीदार महेश राय को सस्पेंड कर दिया गया है। सारण पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इधर इस घटना को लेकर सियासत भी हो रही है। विपक्ष नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है। कहा कि बिहार में कथित शराबबंदी है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने मामले में डीजीपी को जांच का आदेश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो लोगों को समझना चाहिए कि शराब नहीं पिएं। नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस मौत को हादसा करार दिया है। उन्होंने शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा नीतीश कुमार का लाभकारी फैसला है। बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा का निर्देश दिया है। बिहार के डीजीपी को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है और घटनास्थल पर भी जाने को कहा है। साथ ही यह भी कहा, जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई करें।