उत्तर प्रदेश
करंट की चपेट में आए कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
करंट की चपेट में आए कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
सीएन, बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि हाईटेंशन लाइट द्वारा लगे करंट की चपेट में आए कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा उनका जिला अस्पताल में उपचार भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकान्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज नें जिला अस्पताल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने वाले कावड़ियों से घटना की जानकारी की। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी को कावड़ियों ने अवगत कराया कि वह लोग मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। कावड़ियों द्वारा बताया गया कि सर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन कावड़ियों के डीजे के ऊपर बने लोहे के पाइप से टकरा गया। जिससे कावंरिया करेंट की चपेट में आ गए।