दुर्घटना
साइरस मिस्त्री को 70 लाख रुपये की कार मर्सेडीज भी नही बचा पाई
साइरस मिस्त्री को 70 लाख रुपये की कार मर्सेडीज भी नही बचा पाई
सीएन, नईदिल्ली। साइरस मिस्त्री (54) की सड़क हादसे में मौत से कॉर्पोरेट जगत सकते में है। साइरस मिस्त्री की कार मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक पुल की रेलिंग से जा टकराई। हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई। मिस्त्री किसी ऐसी-वैसी कार में नहीं, मर्सेडीज बेंच जीएलसी नाम की एसयूवी में सवार थे। करीब 70 लाख रुपये की यह कार आराम से लेकर सुरक्षा तक के तमाम दावों के साथ आती है। पुलिस के अनुसार, फ्रंट सीट्स पर जहांगीर के भाई दारिस पंडोले और उनकी पत्नी अनायता बैठे थे। अनायता पंडोले कार चला रही थीं। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं मगर खतरे से बाहर हैं। साइरस और जहांगीर पीछे की सीटों पर बैठे थे और दोनों की मौत हो गई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या रियर सीट्स के एयरबैग्स ने काम नहीं किया? हालांकि पुलिस कह रही है कि शायद दोनों ने सीट बेल्ट्स नहीं लगा रखी थीं। लब्बोलुआब यही है कि कार चाहे जितनी महंगी हो, सड़क पर सुरक्षा की गारंटी नहीं है।सभी ट्रैफिक नियमों और सावधानियों का पालन बेहद जरूरी है। साइरस मिस्त्री की कार का एक्सीडेंट रविवार (4 सितंबर 2022) की दोपहर करीब सवा तीन बजे हुआ। लोकेशन पालघर जिले के चरोटी में सूर्या नदी पर बना एक पुल रही। मिस्त्री समेत कार में सवार चारों लोग सुबह गुजरात के उद्वादा स्थित पारसी मंदिर इरानशाह गए थे। वहां से लौटते वक्त हादसा हुआ। पीछे की सीट पर बैठे मिस्त्री और जहांगीर की सिर पर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। अनायता जो कि मर्सेडीज ड्राइव कर रही थीं और उनके पति को कई फ्रैक्चर्स हुए हैं। दोनों को वापी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मर्सेडीज में सवार चारों लोग एक दोस्त के यहां से लंच के बाद लौट रहे थे। गाड़ी तीन लेन वाले चरोटी टोल नाके से निकलकर बमुश्किल एक किलोमीटर ही आगे बढ़ी होगी कि हादसा हो गया। पालघर एसपी बालसाहेब पाटिल ने कन्फर्म किया कि जहांगीर और मिस्त्री की ऑन-द-स्पॉट मौत हो गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच इशारा करती है कि अनायता ने पुराने पुल को टेकओवर करते समय कार पर कंट्रोल खो दिया। पुराना पुल नए वाले पुल से थोड़ा नीचे है। स्पॉट पर गए पुलिसवालों के अनुसार, संभव है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही हो और अनायता तय नहीं कर पाईं कि कौन से पुल से जाना है। पुलिस ने एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल की है।