दुर्घटना
उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, सात की मौत, कई घायल, जीएमओयू की है बस
उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, सात की मौत, कई घायल, जीएमओयू की है बस
सीएन, अल्मोड़ा। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर आज सोमवार को अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से दर्दनाक खबर सामने आई है। अल्मोड़ा से लगे मर्चुला के पास कूपी गांव में एक बस खाई में गिर गई है। यह बस नैनीकांडा ब्लॉक के किनाथ से सवारी लेकर रामनगर जा रही थी। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। इसमें सात लोगों की मौत हो गई है। 15 लोग अत्यधिक गंभीर बताये जा रहे है। कई लोग घायल हो गए हैं। बस गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन की बताई जा रही है। सल्ट पुलिस और जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा जिलों से एंबुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है। इसके अलावा एसडीआएफ की टीम भी हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो गई है। गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला में कूपी गांव के पास बस खाई में गिरी है। बस सोमवार 4 नवंबर की सुबह रवाना हुई थी। अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जो खाई बस गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है। घटना में करीब 7 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। डीएम देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने के दिशा-निर्देश भी प्रशासन को दिए हैं।एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रेस्क्यू लगातार जारी है। मृतकों की पहचान की जा रही जा रही है। घायलों को हल्द्वानी व रामनगर भेजा जा रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या 20 तक पहुंच सकती है। अल्मोड़ा व नैनीताल जिले के अफसर मौके पर पहूंच गये हैं।