दुर्घटना
उत्तराखंड : नानी के घर आई 14 वर्षीय किशोरी गंगा नदी के तेज बहाव मे बही, रेस्क्यू अभियान जारी
उत्तराखंड : नानी के घर आई 14 वर्षीय किशोरी गंगा नदी के तेज बहाव मे बही, रेस्क्यू अभियान जारी
सीएन, ऋषिकेश। उत्तराखंड में अक्सर कई लोग स्नान करने के लिए नदी, गदेरों में बिना कुछ सोचे समझे निकल पड़ते है जो कई बार उनकी जान पर भी हावी हो जाता है। अभी तक प्रदेश से ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें लोग पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहे है लेकिन तब भी इन हादसों से कोई सबक नही ले रहा है। ऐसा ही कुछ ताजा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आ रहा है जहां पर गंगा नदी में नहाने निकली एक किशोरी गंगा के तेज बहाव में बह गई। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। काफी तलाश के बाद भी किशोरी के नहीं मिलने पर एसडीआरएफ को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम गंगा किशोरी की तलाश के लिए जुटी रही, लेकिन देर शाम तक भी गंगा में डूबी किशोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।