क्राइम
चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर दो लोगों से डेढ़ लाख रुपये ठगे
चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर दो लोगों से डेढ़ लाख रुपये ठगे
सीएन, देहरादून। चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह की ठगी के दो और मामले सामने आए हैं। केदारनाथ जाने के लिए हेली सेवा के नाम पर ठगों ने देहरादून के दो व्यक्तियों से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने में दी गई शिकायत में रायपुर निवासी मनोज लाल ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर पवनहंस हेली कंपनी का मोबाइल नंबर ढूंढकर उससे केदारनाथ जाने के लिए अपने परिचित उत्तम वमन समेत दो लोग के लिए टिकट आनलाइन बुक करवाई थीं। यात्रियों को फाटा से केदारनाथ हेलीकाप्टर से जाना था। 16 मई को उत्तम वमन व उनका साथी फाटा पहुंचे। वहां उन्होंने टिकट बुक करवाने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश तो उसका मोबाइल बंद मिला। ऐसे में यात्रियों को हवाई सेवा नहीं मिल पाई। मनोज ने बताया कि उन्होंने 89,560 रुपये देकर हेली टिकट बुक कराए थे। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।