क्राइम
2500 रुपये का ईनामी गैंगस्टर को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
2500 रुपये का ईनामी गैंगस्टर को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में ईनामी अपराधियों/लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों एवं काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गठित की गई तथा क्षेत्र में मुखबीर मामूर किए व टीम द्वारा सुरागरसी,पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर ईनामी अपराधी व गैंगस्टर के अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्त शहजाद कुरेशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 30 थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्षको गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी द्वारा लगातार गौकशी के अपराधों मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों से अभियुक्त/गैंग लीडर उस्मान कुरैशी आदि व गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना बनभूलपुरा में गैंगस्टर एक्ट बनाम उस्मान कुरैशी (गैंग लीडर) आदि मुकदमा पंजीकृत किया गया। गैंग लीडर उस्मान कुरैशी द्वारा खुद को न्यायालय नैनीताल में आत्मसमर्पण किया गया है एवं गैंग के अन्य सदस्य इमरान कुरेशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरेशी निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इंदिरानगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा दूसरे दूसरे सदस्य शहजाद कुरेशी जो काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था, उक्त सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वाँछित अपराधी को ईनामी घोषित करवाने के सम्बन्ध में पत्राचार कर अभियुक्त शहजाद कुरेशी को 2500 रुपये का पुरुस्कार अपराधी घोषित करवाया गया। लम्बे समय से फरार चले रहे गैंग का सदस्य एवं ईनामी अपराधी शहजाद कुरेशी दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर , थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र24 वर्ष को मीट मार्केट बनफूलपुरा से रात्रि गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शहजाद कुरेशी पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उनि वीरेंद्र चंद, कानि परवेज अली, कानि मुन्ना सिंह शामिल रहें।