क्राइम
13.4 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान बैलपडाव इण्टर कालेज से कोटाबाग को जाने वाला जंगल का रास्ता कालाढूंगी से अभियुक्त हरसीत गिन्ती पुत्र गुमान सिंह गिन्ती निवासी गिन्ती गांव कोटाबाग थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 04.5 ग्राम अवैध स्मैक, अश्वनी पटेल पुत्र सुरेश चन्द्र गंगवार उम्र 20 वर्ष निवासी सनराईस कालोनी थाना बरादरी जिला बरेली उप्र के कब्जे से 04.7 ग्राम अवैध स्मैक व निखिल अधिकारी पुत्र हरदीप सिहं अधिकारी उम्र 22 वर्ष निवासी नौदा कल्याणपुर कोटाबाग थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल के कब्जे से 04.2 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक हरजीत सिहं, प्रेमबल्लभ जोशी, कानि लेखराज सिह, कानि संजय कुमार, कानि स्वरूप सिंह शामिल रहे।