क्राइम
6.62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
6.62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीएन, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में ईवनिंग स्टार्म अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। चलाये जा रहे ईवनिंग स्टार्म अभियान के क्रम में निर्देशानुसार आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिग अभियान चलाते हुये शराब पीने एवं पिलाने वालों तथा नशे में वाहन चालाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त आदिल कुरेशी पुत्र शमसुद्दीन उम्र 24 वर्ष निवासी लाइन नंबर 14, वार्ड नंबर 18 आजादनगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल को 6.62 ग्राम अवैध स्मैक के राजपुरा गेट, थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल से गिरफ्तार कर किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मुकदमा धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। आरोपी को जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी टीम में कनिस्टेबल मुजफ्फर अली चौकी राजपुरा व कनिस्टेबल अजहर भी शामिल रहे।