क्राइम
भुजियाघाट पोलोमैक्स होटल-रेस्टोरेंट में शराब के नशे में घुसे दर्जन भर युवकों ने जमकर की तोड़फोड़ व मारपीट
सीएन, नैनीताल। हल्द्वानी- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में देर रात्रि साढ़े दस बजे भुजियाघाट चौराहे के ऊपर पोलोमैक्स होटल रेस्टोरेंट में शराब के नशे में घुसे दर्जन भर युवकों ने जमकर तोडफ़ड़ व मारपीट की और उत्पात मचाया। इस दौरान होटल मालिक का पुत्र समेत भाई और एक कर्मचारी घायल हो गया जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। दूसरी ओर घायलों को उपचार के लिए रात्रि में ही हल्द्वानी निजी अस्पताल भेज दिया गया था। होटल मालिक कुंदन सिंह जीना ने बताया कि रात्रि साढ़े दस बजे वह अपने ग्राहकों को खाना खिला रहे थे कि इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त दर्जन भर लडक़े होटल परिसर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर युवकों ने होटल में तोडफ़ोड़ और मारपीट शुरू कर दी। होटल मालिक का कहना है कि इस दौरान उनकी पत्नी के सिर पर बोतल फेंकी गई संयोगवश बोतल लगी नहीं जबकि मारपीट में पुत्र यशवंत जीना तथा भाई युवराज सिंह और कर्मचारी धर्मेंद्र यादव घायल हो गए। इस मामले में ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ वह मौके पर पहुंचे और हल्द्वानी के आसपास के इलाकों के चार युवकों का मेडिकल कराया गया जबकि घायलों को इलाज के लिए पहले ही हल्द्वानी भेज दिया गया था। इस संबंध में किसी भी पक्ष से लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
भूमिया मंदिर से घंटी चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार नैनीताल। जिले के भीमताल ब्लाक के तहत भूमियाधार गांव के भूमिया मंदिर में घंटी चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस विभाग के उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा ने मय पुलिस टीम द्वारा भूमियाधार स्थित भूमिया मंदिर से घंटियां चोरी करते हुए अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी मल्ला भूमियाधार थाना तल्लीताल को पकड़ लिया है। अभियुक्त के पास से 9 घंटियां व 1 घंटी का टुकड़ा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने शराब के नशे की लत को चोरी का कारण बताया। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है। गिरफ्तारी टीम में बोरा के साथ कांस्टेबल मलकित सिंह, पदम सिंह व दीपक जोशी शामिल रहे।
