Connect with us

क्राइम

नशे के काले कारोबार में लिप्त एक नशा तस्कर को 82 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

सीएन, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने को डॉ. मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चलाए जा रहे अभियान के दौरान कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड के पास चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल यूके18 आर 6945 को रोककर चैक किये जाने पर सवार एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचने की फिराक में था, पुलिस टीम की चैकिंग में गिरफ्तार हो गया। अभियुक्त- मंजीत सिंह पुत्र सन्तोक कौर निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र 35 वर्ष पिथौरागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त जेल जा चुका है। अभियुक्त से 275 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य 82 लाख 50 हजार) बरामद की है।पुलिस टीम में उनि दिलीप कुमार, का. भानु प्रताप, का. सुरेन्द्र,
का. प्रेम प्रकाश शामिल रहे।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING