क्राइम
नशीले इंजेक्शन व नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया अधिवक्ता
आरोपी के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियां बरामद
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने नशीले इंजेक्शन व नशीली गोलियों के साथ अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात को एडीटीएफ टीम को सूचना मिली कि रायपुर स्थित एक घर से नशीले इंजेक्शन व गोलियां सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने एटीएस कालोनी स्थित घर में छापा मारकर आरोपित लाल प्रभात भारती के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपित की ओर से नशे के व्यापार से कमाए गए 19,350 रूपए बरामद किए गए।