क्राइम
अंकिता हत्याकांड : उर्मिला सनावर व पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कानूनी मुश्किलें बढ़ी, गैर-जमानती वारंट जारी
सीएन, हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित एक वायरल ऑडियो क्लिप के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर और पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अदालत ने शुक्रवार को रानीपुर पुलिस की ओर से उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, जबकि देहरादून पुलिस ने सुरेश राठौर के निवास पर नोटिस चस्पा किया। दोनों आरोपी जांच में सहयोग नहीं करने के कारण फरार बताए जा रहे हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उर्मिला सनावर के विरुद्ध दो प्रमुख मामले वायरल ऑडियो क्लिप से जुड़े हैं, जिसमें वे सुरेश राठौर के साथ सह-अभियुक्त हैं। इसके अलावा, वर्ष 2024 में सुरेश राठौर की पुत्री ने रानीपुर थाने में उर्मिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद पेश न होने पर अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया। हरिद्वार जिले में ऑडियो वायरल होने के बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में भी अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें सुरेश राठौर को भी आरोपी बनाया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इन मामलों की गहन जांच के लिए एसपी सिटी की अगुवाई में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कई बार समन जारी किए, लेकिन वे थाने में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस द्वारा सुरेश राठौर के घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि उर्मिला सनावर सोशल मीडिया पर खुद को सुरेश राठौर की पत्नी बताती रही हैं, लेकिन सुरेश राठौर ने इससे इनकार किया है। पूर्व में राठौर ने उर्मिला पर साजिश रचने और धन ऐंठने के आरोप लगाते हुए ज्वालापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कुल मिलाकर, उर्मिला के खिलाफ रानीपुर में राठौर की पुत्री और ज्वालापुर में स्वयं राठौर द्वारा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में असहयोग के कारण अदालत की शरण ली गई, और अब दोनों की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।



















































