Connect with us

क्राइम

जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना ने भ्रष्टाचार के आरोपी पटवारी को किया निलंबित, जांच के आदेश

सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल के राजस्व उपनिरीक्षक, प्रकाश चन्द्र देवतल्ला, क्षेत्र रामगढ़  तहसील नैनीताल के विरुद्ध रिश्वत माँगने के आरोप में प्राप्त शिकायत एवं उपलब्ध कराए गए ऑडियो साक्ष्य की प्राथमिक जाँच में आरोप प्रथमदृष्टया सत्य प्रतीत होने पर, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा उक्त पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला के विरुद्ध विभिन्न आरोप प्राप्त हुए जिसमें,तहसील नैनीताल में कार्यरत उक्त राजस्व उपनिरीक्षक का फेस बुक (सोशल मीडिया) मंच पर रिश्वत माँगने की वार्ता का ऑडियो सार्वजनिक रूप से प्रसारित हुआ है। जांचोपरान्त पाया गया कि उक्त ऑडियो में आवाज उक्त कार्मिक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला, राजस्व उपनिरीक्षक, क्षेत्र रामगढ़ की ही है। राजस्व उपनिरीक्षक व पटवारी  प्रकाश देवतल्ला के द्वारा सरकारी काम काज में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध एवं कार्य को बेवजह देरी करने तथा भूमि का खसरा देने के एवज में ₹ 25,000 से 50,000 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप हैं। आदेश के क्रम में निलम्बन की अवधि में  उक्त राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला, तहसील खनस्यूं में सम्बद्ध रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश भी निर्गत किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रहा है तथा दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जनपद के समस्त कार्मिकों को भी निर्देशित किया जाता है कि वे अपने आचरण को पूर्णतः पारदर्शी एवं जनहितपरक रखें। साथ ही आमजन से यह अपील की जाती है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत माँगी जाती है तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन अथवा संबंधित प्राधिकरण व टॉल फ्री नंबर 1064 पर सूचना उपलब्ध करा सकते हैं।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING