क्राइम
विवादित फ़िल्म काली की डायरेक्टर के खिलाफ यूपी, दिल्ली में एफआईआर दर्ज
जल्द होगी डायरेक्टर से पूछताछ, हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए गया है दिखाया
सीएन, नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने फिल्म काली की डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फ़िल्म के विवादित पोस्टर में हिंदू देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस केस में आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और शांति भंग करने के इरादे से आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है। जल्द ही डायरेक्टर से भी पूछताछ होगी। दरअसल फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने अपनी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। पोस्टर में देवी काली की वेशभूषा में एक महिला को दिखाया गया है। फोटो में वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं। काली देवी का रूप धारण किए बैठी इस महिला के पास त्रिशूल और दरांती भी है। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153ए और आईपीसी 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने इस केस की पुष्टि की है। उनका है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिल्मकार लीना मणिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है। बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है। इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देश में भाजपा की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद कम नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर देवी काली का एक पोस्टर विवादों में घिरता चला जा रहा है। फिल्मकार लीना मणिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है। बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है। इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवादित पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी लीना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यूपी पुलिस ने आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है, इससे पहले दिल्ली में एफआईआर हो चुकी है। अधिवक्ता विनीत जिंदल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही गो महासभा सदस्य अजय गौतम ने भी लीना के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।