क्राइम
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
सीएन, हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हत्या प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी के साझेदार और उसके दो बेटों द्वारा की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। इस सनसनीखेज खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत के साथ ही हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी एक प्रापर्टी डीलर थे। वह पूर्व में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष के साथ ही भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ थे। बताया गया है कि बीती रात उन्हें प्रॉपर्टी के कारोबार में उनके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर अपने घर बुलाया था। जिस पर अमरदीप मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सोनू राठी के साथ ओलिविया स्कूल के पास स्थित राजकुमार के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मौके पर राजकुमार के दोनों बेटे भी मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अमरदीप और राजकुमार के बीच कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई। और देखते ही देखते राजकुमार के बेटे मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से अमरदीप पर फायरिंग कर दी। पहली गोली जहां अमरदीप की कमर में लगी। वहीं इसके बाद आरोपियों ने अमरदीप के सिर से सटाकर दो बार गोली चलाई जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि मृतक अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज हो चुके थे और उन पर बीते दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।