क्राइम
जी न्यूज एंकर रोहित रंजन के घर के अंदर घुसी छत्तीसगढ़ की पुलिस
रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई नोएडा यूपी पुलिस
सीएन, गाजियाबाद। छत्तीसगढ़ पुलिस के करीब 15 पुलिसकर्मियों ने बिना वर्दी में आज सुबह साढ़े पांच बजे ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के गाजियाबाद स्थित घर में घुसने का प्रयास किया गया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रोहित रंजन की सोसायटी के गेट पर तैनात गार्डों को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल फोन छीन लिए। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह सब कुछ गाजियाबाद पुलिस को बिना कोई सूचना दिए अंजाम दिया। सोसायटी के गेट पर तैनात एक गार्ड ने बताा कि जब हमने तीन गाड़ियों में आए लोगों से सवाल किया तो उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया। हमारे फोन छीन लिए। गाजियाबाद पुलिस को सूचना भी नहीं देने दी। इसके बाद ये हमें जबरन रोहित रंजन के घर पर लेकर गए और उनके घर में घुसने का प्रयास किया। घर पर रोहित रंजन के भाई और उनके दो छोटे बच्चे थे। इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पुलिस भी रोहित के घर पहुंच गई। वहां रोहित की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और इंदिरापुरम पुलिस के बीच खींचतान चल ही रही थी कि नोएडा पुलिस की एंट्री हुई। नोएडा पुलिस ने कहा कि उनके यहां रोहित के खिलाफ केस दर्ज है, और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई। मंगलवार सुबह 5.30 बजे रायपुर पुलिस एंकर रोहित को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पहुंची। रोहित गाजियाबाद में इंदिरापुरम क्षेत्र में नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी में रहते हैं। रोहित ने 6.16 बजे ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,एएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ से मदद मांगी। इसका जवाब रायपुर पुलिस ने ट्वीट पर ही देते हुए कहा कि वे पुलिस को सहयोग दें और अपना पक्ष कोर्ट में रखें। इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट कर रोहित से कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और वह जरूरी कार्रवाई कर रही है। करीब साढ़े छह बजे इंदिरापुरम पुलिस रोहित के घर के बाहर पहुंच गई। बिना यूपी पुलिस की इजाजत के गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और गाजियाबाद पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई। तभी 7.15 बजे अचानक नोएडा पुलिस ने एंट्री ली और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा पुलिस का तर्क है कि उनके यहां एंकर रोहित के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। हालांकि, केस कब दर्ज किया गया था, इसका जवाब अफसरों ने नहीं दिया है। इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने रोहित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मालूम हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वायनाड में दिए गए बयान को उदयपुर मर्डर के संबंध में पेश करने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि जी न्यूज के टीवी एंकर रोहित रंजन के खिलाफ शनिवार को जयपुर में केस दर्ज हो गया। टीवी एंकर पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर बयान को ऐसे पेश किया ताकि लगे कि राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को बच्चा कहा और उन्हें माफ करने की बात कही है। अब इस मामले में आईपीसी की धारा 504, 505, 153ए, 295ए, 120बी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।