क्राइम
जंगल में पेड़ को बनाया था अवैध शराब रखने का अड्डा
102 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ मौके पर पकड़ा शातिर तस्कर
सीएन, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गौला गेट देवरामपुर से लगे घने जंगलों में कॉम्बिंग करते हुए एक व्यक्ति अनिकेत कलेल पुत्र पान सिंह निवासी इंद्रा नगर फर्स्ट लालकुआ जिला नैनीताल को 102 पाउच अवैध कच्ची शराब जिसे वह गौला में काम करने वाली लेबर को बेच रहा था,को मौके पर गिरफ्तार किया गया। शातिर ने जंगल में एक पेड़ को शराब रखने का अड्डा बना रखा था। जिसके विरुद्ध थाना लालकुंआ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।