क्राइम
नैनीताल की सड़कों में रोजाना सैकड़ों दोपहिंया व चार पहिंया वाहन अवैध रूप से पार्क, पुलिस की कारर्वाई शून्य
सीएन, नैनीताल। डीआईजी निलेश आनन्द भरणे ने बीते माह नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर कई बातें की थी। कई बड़े प्लानों के साथ सड़कों से अतिक्रमण व अवैध पार्किंग हटाने की भी बात कही थी। लेकिन नैनीताल की सड़कों में रोजाना सैकड़ों दोपहिंया व चार पहिंया वाहन अवैध रूप से पार्क हो रहे हैं। जिससे कई बार शहर में जाम की समस्या पैदा हो रही है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही। हालात यह हैं कि पर्यटन सीजन के दौरान भी पुलिस सड़क के किनारे खडें दर्जनों वाहनों को नहीं हटा पाई। जिसके चलते रोजाना जाम की समस्या बन रही है। नैनीताल में सीजन व सप्ताहांत में पर्यटकों की आवाजाही से जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बीते माह डीआईजी निलेश आनन्द भरणे ने कई बड़े प्लान बताए। कहा था नैनीताल में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कई उपाय निकाले जाएंगे। कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण व वाहन पार्क करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कई जगह वाहन अवैध रूप से सड़क किनारे पार्क हो रहे है। इनमें कई वाहन ऐसे हैं जो दो सप्ताह से ज्यादा समय से एक ही जगह पर खड़े हैं। लेकिन पुलिस कर्मी कुछ वाहनों में जैमर लगाते हुए चालानी कार्रवाई कर छोड़ देते हैं। अब हाल यह हैं कि वाहन चालक बेझिझक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर रहे हैं। अगर पूरे शहर में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों की गिनती की जाए तो तल्लीताल जेल गेट से नेशनल होटल तक, भवाली रोड में आर्मी कैन्ट क्षेत्र में, कलेक्ट्रेट से राजभव की ओर 100 मीटर तक, मल्लीताल कॉलेज रोड की शुरुआत में, मल्लीताल अंडा मार्किट से मैट्रोपोल तक, रैम जे रोड में वैलकम पार्क होटल से रैमजे अस्पताल व बिड़ला मार्ग में व जू रोड में गौरी होटल से जू तकलगभग 200 से ज्यादा वाहन सड़कों के किनारे ही खड़े रहते हैं। जिसके चलते रोजाना जाम लगता है।