क्राइम
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की बनभूलपुरा में बड़ी कार्रवाई, फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले सेंटर पर छापा
सीएन, हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने एक अरायज़ नवीस के सेंटर पर छापेमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले का खुलासा किया। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई जो जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि रईस अहमद नामक व्यक्ति, जो मूल रूप से बरेली का निवासी है और कुछ समय से हल्द्वानी में रह रहा है, का किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नकली स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाया गया है। छापेमारी के बाद आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि तहसील में कार्यरत अरायज़नवीस फैजान मकरानी ने एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ओटीपी प्राप्त किया और उसके नाम से दो फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बना दिए। जांच के दौरान संबंधित सेंटर से लोगों के पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड जैसे निजी दस्तावेज भी बरामद किए गए, जिन्हें रखना गैरकानूनी है। आयुक्त रावत ने कहा कि यह कृत्य गंभीर अपराध और फोर्जरी की श्रेणी में आता है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि ऐसे संगठित रूप से दस्तावेजों की जालसाजी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और यह भी जांच की जाएगी कि इस तरह के अन्य कितने मामलों में फर्जी दस्तावेज जारी किए गए हैं।





















































