क्राइम
ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, हिरासत में लिए गए अर्पिता मुखर्जी-सुकांत
अर्पिता के घर से शुक्रवार को मिले थे 20 करोड़ कैश, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाला
सीएन, कोलकोता। एसएससी भर्ती घोटाले में बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह से पार्थ चटर्जी के घर में छापेमारी कर रही थी। उसके बाद पार्थ चटर्जी को उनके कोलकाता स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर कल से ईडी की मौजूद थी और एसएससी भर्ती घोटाले उनकी संलिप्तता सामने आई है। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी की टीम ने इसी घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी और 20 करोड़ रुपये जब्त किए थे। पार्थ चटर्जी के दो करीबी-सुकांत आचार्य और अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने हिरासत में लिया है। सुबह से घर में छापेमारी कर रही थी ईडी की टीम कि अचानक पार्थ चटर्जी की तबियत बिगड़ गई। उसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी उनके आवास पर इलाज के लिए पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की थी और उनके घर से 2000 और 500 के नोटों का अंबार मिला था। छापेमारी में जब्त की गई कुल रकम 20 करोड़ बताई गई है। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी थी। बता दें कि कोलकोता हाई कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले मामले में ईडी ये कार्रवाई कर रही है। इस घोटाले की जद में अभी कुछ और लोग भी आ सकते हैं।