क्राइम
सांसद नवनीत व विधायक पति को मिली जमानत, आवास पर चलेगा बुलडोजर
सांसद नवनीत राणा और विधायक पति को मिली जमानत
नवनीत के आवास पर चलेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण को लेकर जारी किया नोटिस
सीएन, मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को बुधवार को जमानत मिल गई है। सत्र न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। अब जल्द ही राणा दंपती जेल से बाहर आ सकते हैं। आज सुबह ही नवनीत राणा की जेल में तबीयत भी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोर्ट ने कहा है राणा दंपती दोबारा इस तरह का अपराध नहीं करेंगे और इस मुद्दे पर मीडिया से बात नहीं करेंगे। राणा दंपती को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है। बता दें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई थी। इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की मुसीबत कम नहीं हो रही है। बुधवार सुबह ही कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। उनकी रिहाई होना अभी बाकी है। इससे पहले ही बीएमसी की टीम उनके आवास पर पहुंच गई है। बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें राणा दंपती के आवास पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली है। हन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उन्हें कथित अवैध निर्माण के सिलसिले में मंगलवार को नोटिस थी दिया था। इस नोटिस में कहा गया था कि बीएमसी अधिकारी चार मई यानी आज नवनीत राणा के फ्लैट का निरीक्षण करेंगे। इस फ्लैट में अवैध निर्माण कराने की बात कही गई है। अगर जांच में अवैध निर्माण पाया जाता है, तो इसे तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।