क्राइम
नशे के सप्लायरों पर नैनीताल पुलिस का लगातार प्रहार जारी
10 ग्राम स्मैक के साथ 1 व्यक्ति को कोतवाली लालकुआं ने किया गिरफ्तार
सीएन, लालकुंआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट् द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे प्रभावी नशा मुक्त अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांन्तुन पाराशर के सफल पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृपाल सिह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ द्वारा मय हमराही के क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिग के दौरान एक अभियुक्त शाहरुख पुत्र जाहिद उम्र-25 वर्ष निवासी लाइन नं-12 निकट डाँ यूके खान थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को महालक्ष्मी मंदिर के पास लालकुआँ से कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएसएक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया कि वह कुछ समय से स्मैक का नशा करने का आदि हो गया था व आस पास के क्षेत्रो में छोटी छोटी पुडिया बनाकर नशा करने वाले व्यक्तियों को बेचकर पैसा कमा लेता हूँ। यह स्मैक मैं बहेड़ी निवासी तस्लीम नामक व्यक्ति से लेकर आया था उक्त तस्लीम के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है कि वह बहेड़ी में कहां निवास करता है तथा तस्लीम की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस टीम को रवाना किया गया है। अभियुक्त शाहरुख पुत्र जाहिद के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि कृपाल सिह, कानि किशन नाथ,कानि अनिल शर्मा, उनि गुलाब कम्बोज शामिल थे।