क्राइम
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में नया मोड़, एक शराब व्यापारी ने गनमैन सुशील पर वसूली का लगाया आरोप
सीएन, चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। एक शराब व्यापारी आगे आया है, जिसने पूरन कुमार के गनमैन सुशील पर मंथली मांगने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि उसे जून माह में रोहतक स्थित आईजी ऑफिस बुलाकर धमकाया गया और वहां मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उसके अनुसार, गनमैन सुशील ने उससे हर महीने मंथली देने की मांग की थी। व्यापारी ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती बताई है और पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। इस मामले की शिकायत अर्बन एस्टेट थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी गनमैन सुशील को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा काडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। हाल ही में उनका तबादला रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आईजी पद पर हुआ था। घटना के समय वे अवकाश पर थे, जबकि उनकी पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं।
