सीएन,पौड़ी। जिला पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एक कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है जो 32 लाख रुपये के गबन के मामले में फरार चल रहा था. सप्ताहांत में गिरफ्तारी से पहले आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। इससे पहले कोटद्वार नगर निगम के एक लेखपाल को पुलिस ने गबन के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के प्रांतीय प्रखंड के कार्यपालन यंत्री प्रेम सिंह बिष्ट ने पिछले साल अगस्त में लैंसडाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि कनिष्ठ सहायक परमेंद्र सिंह ने 31,75,096 रुपये सरकारी धन का गबन किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक रियाज अहमद को सौंप दी है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी ने पंजीकृत ठेकेदारों का 10 फीसदी पैसा अपने रिश्तेदार के खाते में ट्रांसफर किया था. पुलिस ने मामले में और भी धाराएं जोड़ी हैं। दंडात्मक धाराओं में वृद्धि के कारण मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक विवाह सानी को स्थानांतरित कर दी गई थी। आरोपी को पुलिस ने को लैंसडाउन के गांधी चौक से गिरफ्तार किया था