क्राइम
पौड़ी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
पौड़ी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
सीएन, कोटद्वार। जनपद पौड़ी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते वर्ष कोटद्वार निवासी एक महिला द्वारा अभियुक्त परमेन्द्र असवाल पर जमीन लेने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद महिला द्वारा इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए गए। मगर अभियुक्त द्वारा लगातार अपने ठिकानों को बदला जा रहा था जिसके बाद पुलिस कप्तान पौड़ी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 का इनाम घोषित किया गया व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके बाद अभियुक्तों को आज जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का जुर्म कबूल किया है। पुलिस कप्तान पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है इसके साथ ही अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस द्वारा की जा रही है।