क्राइम
पुलिस ने शराब तस्कर को 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया
सीएन, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार पर प्रहार किया है। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से एसओजी व पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा अमरचंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में एसओ0मजी टीम व हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा संयुक चैकिंग के दौरान रामपुर रोड पर गन्ना सेंटर से आगे झलक बार के पास नीम करौली प्रॉपर्टीज के पास से एक व्यक्ति नवीन कुमार सिंह को कुल 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह निवासी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी निवासी है। उसके पास से कुल 11 पेटी (66 पव्वे मैकडेवल व्हिस्की ,44 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की , 24 बोतल बीयर ,72 केन बीयर, 19 हाफ मकडेवल विस्की, 33 पव्वे बकाडी लेमन रम ,37 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की, 12 बोतल कॅप्टन मॉर्गन रम) बरामद हुई। गिरफ्तारी पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश जोशी ( प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, (एसओजी),अरुण राठौर (एसओजी) टम्टा चौकी टीपी नगर शामिल थे।
