क्राइम
नशे में हंगामा व लोगों से अभ्रदता करने वाला पुलिस जवान निलंबित
सीएन, नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर व्यवस्था बनाने के बजाय पुलिस कर्मचारी नशे में हंगामा कर रहे हैं। यहां तक कि पर्यटकों के साथ अभद्रता कर पर्यटन प्रदेश की छवि धूमिल कर रहे हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने नशे में हंगामा करने व पर्यटकों के साथ अभद्रता करने पर पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच सीओ सिटी विभा दीक्षित को सौंपी गई है। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली मल्लीताल में नियुक्त कांस्टेबल दीपक कुमार की ड्यूटी बारापत्थर क्षेत्र चौकी में लगाई ही थी। उसने नशे में धुत होकर पर्यटकों से अभद्र व्यवहार किया। जिसका पर्यटकों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया, जो वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच करने पर एसएसपी नैनीताल ने संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी विभा दीक्षित को दी गई है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस में अनुशासनहीनता व पर्यटकों के साथ अभद्रता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से पर्यटकों के साथ ही आम लोगों के साथ शालीनता से पेश आने के सख्त निर्देश दिए हैं। अनुपालन नहीं करने पर रूल्स के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि पर्यटक रामनगर निवासी कथित पत्रकार है।