क्राइम
आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में डीजीपी व एसपी के खिलाफ शिकायत से सनसनी
सीएन, चंडीगढ़। हरियाणा में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में अब हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत से सनसनी मच गई है। यह शिकायत मृतक अधिकारी की पत्नी, आईएएस अमनीत पी. कुमार, की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है। आईएएस अमनीत कुमार ने चार पन्नों के विस्तृत शिकायती पत्र में दोनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर जाती आधारित भेदभाव, उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पति को योजनाबद्ध तरीके से परेशान किया गया, यहाँ तक कि डीजीपी कपूर के इशारे पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया, जिससे वे पूरी तरह टूट गए और आखिरकार निराशा में आत्महत्या कर ली। अमनीत कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश थी, जिसके पीछे कुछ वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
