क्राइम
शाबाश ःचीता कांस्टेबल शिवराज ने किशोर को झील में कूदने से बचाया
- ्
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पढ़ाई के लिए पिता की फटकार से परेशान किशोर झील में कूदने पहुंच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर किशोर को झील में कूदने से बचा लिया। वहीं किशोर व उसके परिजनों की काउंसलिंग कर घर भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पाषाण देवी मंदिर के समीप एक किशोर झील में कूदने का प्रयास कर रहा था। राहगीरों ने किशोर को ऐसा करता देख पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद चीता कांस्टेबल शिवराज राणा तुरंत मौके पर पहुंच गए। जैसे ही किशोर झील में कूद रहा था उन्होंने किशोर को पीछे से पकड़ लिया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह दसवीं का छात्र है उसके पिता उस पर पढ़ाई के लिए बार बार प्रेशर बनाते हैं। जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गया। डिप्रेशन के कारण शनिवार को ट्यूशन भी नहीं जा पाया। यह बात उसके पिता को पता चली तो उन्होंने उसको बहुत डांटा जिससे वह झील में कूदने आ गया।एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि किशोर के पिता को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की गई। जिसके बाद किशोर को उसके पिता के साथ घर भेज दिया गया है।